Thursday, 28 April 2016

How to Stop Video Virus Spreading through Facebook video or Message

फेसबुक पर फैल रहा है 'Video' वायरस... मैं कुछ सेटिंग्स बताता हूं, जिससे आप अपना अकाउंट सेफ कर सकते है।
-----------------
.
फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस ने हमला कर दिया है। इन दिनों कई लोगों को अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत करते भी देखा गया है। ये वायरस 'VIDEO' नाम से यूजर के इनबॉक्स में आता है।
- ये वायरस यूजर की जानकारी के बगैर ही उसके फेसबुक अकाउंट से दूसरे यूजर के इनबॉक्स में मैसेज भेज देता है।
- इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है और नीचे Video के साथ कुछ नंबर्स लिखे होते हैं। For Ex- Video-8223। 

- सामने वाला यूजर वीडियो को देखने के लिए जैसे ही मैसेज पर क्लिक करता है, वायरस उसके अकाउंट में चला जाता है।
- इसके बाद वह यूजर उस कम्प्यूटर पर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-आउट नहीं कर पाता है।
-------------
.
वायरस हटाने के लिए स्टेप्स :
.
- कोई भी अनवान्टेड या पर्सनल डाटा पर नजर रखने वाले क्रोम एक्सटेंशन को डिसेबल कर दें।
1 इसके लिए आपको सबसे पहले क्रोम की Settings में जाना है।
2. अब पेज पर लेफ्ट में ऊपर की तरफ History के नीचे Extensions का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. Extensions पर क्लिक करने पर क्रोम एक्सटेंशन्स की एक लिस्ट आपको दिखाई देगी।
4 अब उन एक्सटेंशन्स के सामने दिए गए डिलीट बटन पर क्लिक करें।
5 डाउटफुल क्रोम एक्सटेंशन को हटाने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलना न भूलें।
----------------
.
वीडियो वायरस के अलावा फेसबुक पर ऐसे वायरस भी काफी तेजी से फैल रहे हैं जो यूजर के अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट करते हैं। दरअसल, जब आप फोन में कोई ऐप डाउनलोड करते हैं या नेट पर सर्फिंग के दौरान किसी प्रमोशनल लिंक पर क्लिक करते हैं तो वो ऐप आपके फेसबुक अकाउंट से लॉग इन के लिए पूछता है। अगर आपने बिना सोचे समझे OK कर दिया तो ये ऐप डाउनलोड तो हो जाते हैं लेकिन आपका फेसबुक एक्सेस भी इनके पास चला जाता है।
.
इसके बाद किसी भी समय लो ग्रेड ऐप्स आपके अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट कर देते हैं और आपको लगता है कि अकाउंट हैक हो गया है।
.
दरअसल जब भी आप किसी थर्ड पार्टी ऐप में फेसबुक से लॉगइन करते हैं तो आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन ऐप के साथ शेयर हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर वायरस में आपके फ्रेंड्स को टैग किया जाता है।
.

इससे बचने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
.
1. फेसबुक अकाउंट में जाकर Settings में जाएं।
2. इसके बाद App पर क्लिक करें।
3. अब आपको वो सभी ऐप्स दिखाई देंगे, जिन्हें आपने फेसबुक ID से लॉगइन किया है।
4. इनमें कई ऐसे ऐप्स आपको दिखाई देंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं या आप बिलकुल भी उन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते होंगे।
5. ऐसे ऐप्स को रिमूव कर दें।
6. ऐप्स रिमूव करने के बाद एक बार फिर अपना फेसबुक पासवर्ड रिसेट करें
.
----------------

Monday, 25 April 2016

Important Questions Based on Indian independence movement (भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम)

1. अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह किसके द्वारा शुरू किया गया ?
►-संन्यासियों द्वारा
2. संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में मिलता है ?
►-आनंदमठ
3. आनंदमठ की रचना किसने की ?
►-बंकिमचंद्र चटर्जी
4. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की ?
►-दादा भाई नौरोजी
5. भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1887 ई. में इंगलैंड में
6. ब्रिटिश सरकार का रुख किस वर्ष से कांग्रेस के प्रति कठोर होता चला गया ?
►-1887 ई.
7. किसने कहा था कि ‘कांग्रेस केवल सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है’ ।
►-डफरिन
8. ‘कांग्रेस अपने पतन की ओर लड़खड़ाती हुई जा रही है’ ये कथन किसका है ?
►-कर्जन
9. ‘कांग्रेस क्षयरोग से मरने वाली है’ ये किसका मानना रहा ?
►-अरविंद घोष
10. ‘कांग्रेस के लोग पदों के भूखे राजनीतिज्ञ हैं’ ये बयान किसने दिया ?
►-बंकिमचंद्र चटर्जी
11. 'घन विकास के सिद्धांत' का प्रतिपादन किसने किया ?
►-नौरोजी, दत्त एवं वाचा
12. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले सर्वप्रथम भारतीय कौन थे ?
►-दादाभाई नौरोजी
13. बंगाल के विभाजन की घोषणा कब और किसने की ?
►-20 जुलाई 1905 ई. में लॉर्ड कर्जन ने ।
14. बंगाल-विभाजन के विरोध में किस आंदोलन की घोषणा की गई ?
►-स्वदेशी आंदोलन
15. स्वदेशी आंदोलन की घोषणा कब और कहां हुई ?
►-7 अगस्त 1905 ई. को कलकत्ता के टाऊन हॉल में ।
16. कांग्रस के किस अधिवेशन में पहली बार स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की गई
►-सन् 1906 ई. में कलकत्ता में हुए अधिवेशन में ।
17. किसने पहली बार कांग्रेस के अधिवेशन में स्वराज्य की मांग प्रस्तुत की ?
►-दादाभाई नौरोजी
18. किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस दो दलों में विभाजित हो गई ?
►-सूरत अधिवेशन (1907 ई.)
19. कांग्रेस जिन दो दलों में विभाजित हुई उसका नाम क्या था ?
►-गरम दल और नरम दल
20. आखिर कांग्रेस में विभाजन की नौबत क्यों आई ?
►-स्वदेशी आंदोलन चलाने के तरीके को लेकर ।
21.सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
►-रास बिहारी बोस
22. ‘आमार सोनार बंगला’ गीत किसने लिखी है ?
►-रवींद्रनाथ टैगोर
23. ‘आमार सोनार बंगला’ गीत को रवींद्रनाथ टैगोर ने कब लिखी थी ?
►-स्वदेशी आंदोलन के अवसर पर
24. आगे चलकर ‘आमर सोनार’ बंगला किस देश का राष्ट्रीय गीत बना ?
►-बंग्लादेश
25. पहले कांग्रेसी कौन थे जिन्होंने देश के लिए कई बार जेल यात्रा की ?
►-बाल गंगाधर तिलक
26. प्लेग के समय की ज्यादतियों से प्रभावित होकर किसने प्लेग अधिकारी रैंड और एयर्स्ट की हत्या कर दी ?
►-पूना के चापेकर बंधुओं (दामोदर और बालकृष्ण) ने ।
27. बंगाल में क्रांतिकारी विचारधारा को किसने फैलाया ?
►-बरिंद्र कुमार घोष तथा भूपेंद्रनाथ दत्त
28. किस समाचार पत्र का प्रकाशन बरिंद्र कुमार घोष तथा भूपेंद्रनाथ दत्त ने किया ?
►-युंगातर (1905 ई. में)
29. किसने अनुशीलन समिति का गठन किया ?
►-पी. मित्रा
30. अनुशीलन समिति का उद्देश्य क्या था ?
►-खून का बदला खून
31. अनुशीलन समिति की कितनी शाखाएं खोली गईं ?
►-500
32. अनुशीलन समिति ने किसे रूसी क्रांतिकारियों से बम बनाने की कला सीखने के लिए रूस भेजा ?
►-हेमचंद्र
33. ‘अभिनव भारत’ नामक संस्था की स्थापना किसने की ?
►-1904 ई. में विनायक दामोदर सावरकर ने ।
34. बम बनाने की कला सीखने के लिए कौन पेरिस गया ?
►-अभिनव भारत संगठन के सदस्य पी.एन. वापट
35. महाराष्ट्र में क्रांतिकारी आंदोलन उभारने का श्रेय किस पत्र को जाता है ?
►-केसरी’( बाल गंगाधर तिलका का पत्र)
36. बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ किसने कहा था ?
►-वेलेंटाइन शिरॉले
37. महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण क्रांतिकारी पत्र ’काल’ का संपादन किसने किया ?
►-परांजपे
38. 30 अप्रैल 1908 को मुजफ्फरपुर के जज किंग्जफोर्ड की हत्या की कोशिश किसने की ?
►-प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस
39. खुदीराम बोस को कितने वर्ष की आयु में फांसी दी गई थी ?
►-18 वर्ष 7 माह 11 दिन
40. इंडियन होमरूल लीग की स्थापना कब और किसने की ?
►-1905 ई. में लंदन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने ।
41. मुस्लिम लीग का उदय किस सम्मेलन में हुआ ?
►-30 दिसंबर 1906 को ढाका के नवाब सलीम उल्ला खां के निमंत्रण पर हुए सम्मेलने में
42. जिस सम्मेलन में मस्लिम लीग का उदय हुआ उसके अध्यक्ष कौन थे ?
►-नवाब वकारुल मुल्क
43. मुस्लिम लीग का संविधान कब और कहां बना ?
►-1907 ई. में करांची में ।
44. मुस्लिम लीग के संविधान के अनुसार पहाल अधिवेशन कब और कहां हुआ
►-1908 ई. में अमृतसर में ।
45.अमृतसर अधिवेशन में मुस्लिम लीग का पहला अध्यक्ष कौन बना ?
►-आगा खां
46. विलियम कर्जन वाइली की गोली मार कर हत्या किसने की ?
►-मदन लाल ढींगरा
47. विलियम कर्जन की हत्या कब हुई ?
►-1 जुलाई 1909 ई.
48. किस वायसराय ने इंग्लैंड के सम्राट जॉर्ज पंचम और मेरी का स्वागत के लिए दिल्ली में भव्य दरबार का आयोजिन करवाया ?
►-सन् 1911 में लॉर्ड हार्डिंग ने ।
49. ब्रिटिश राज्य में दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ?
►-1912 ई.
50. लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना किसने बनाई ?
►-रासबिहारी बोस
51. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका)
52. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल
53. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना
54. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।
55. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)
56. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन
57. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)
58. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।
59. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल
60. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।
61. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी
62. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।
63. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।
64. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका
65. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)
66. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।
67. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा
68. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।
69. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन
70. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.
71. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।
72. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.
73. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.
74. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर
75. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर
76. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।
77. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।
78. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज
79. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर
80. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
►-लॉर्ड हंटर
81. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
►-तीन
82. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।
83. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
►-जल्ली नाम के व्यक्ति ।
84. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ
85. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।
86. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
►-19 अक्टूबर 1919 ई.
87. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
►-23 नवंबर 1919 ई.
88. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
►-1 अगस्त, 1920 ई.
89. रॉलेट एक्ट, जालियांवाला बाग कांड और खिलाफत आंदोलन के उत्तर में गांधी जी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया ?
►-असहयोग आंदोलन
90. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन की पुष्टि किस अधिवेशन में की ?
►-दिसंबर 1920 ई. के नागपुर अधिवेशन में ।
91. सबसे पहले असहयोग आंदोलन में गिरफ्तार होने वाले क्रांतिकारी का नाम क्या था ?
►-मुहम्मद अली
92. वह कौन थे जिन्होंने असहयोग आंदोलन पर असहमति जताई और कांग्रेस से बाहर हो गए ?
►-मुहम्मद अली जिन्ना, ऐनी बेसेंट तथा विपिन चंद्रपाल
93. गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को कब स्थगित किया ?
►-5 फरवरी 1922 ई.
94. असहयोग आंदोलन को क्यों स्थगित किया गया ?
►-गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्थान पर आंदोलनकारियों ने गुस्से में आकर थाने में आग लगा दी । जिससे एक थानेदार और 21 सिपाहियों की मौत हो गई । इस घटना से आहत होकर गांधी जी ने आंदोलन खत्म कर दिया ।
95. गांधी जी को कब गिरफ्तार कर 6 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई ?
►-13 मार्च 1922 ई.
96. स्वास्थ्य संबंधी कारणों को देखते हुए गांधी जी को कैद से कब रिहाई मिली ►-5 फरवरी 1924 ई.
97.मेवाड़ भील आंदोलन का नेता कौन था ?
►-मोतीलाल तेजावत
98. मेवाड़ भील आंदोलन कब शुरु हुआ था ?
►-1922 ई.
99. स्वराज्य पार्टी की कब और किसने स्थापना किसने की ?
►-1923 ई. में इलाहाबाद में चितरंजनदास और मोतीलाल नेहरू ने ।
100. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)
101. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन की स्थापना कब और किसने की ?
►-शचींद्र सान्याल(1924 ई.)
102. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की नींव किसने रखी ?
►-भगत सिंह (1928 ई.)
103. काकोरी कांड कब किया गया ?
►-9 अगस्त 1925 ई.
104. काकोरी कांड क्या था ?
►-रेलगाड़ी से सरकारी खजाना सहारनपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था, इसे 9 अगस्त 1925 ई. को काकोरी नामक स्टेशन पर लूट लिया गया । इसे ही काकोरी कांड कह गया ।
105. सरकारी खजाना लूटने का विचार किसका था ?
►-रामप्रसाद बिस्मिल
106. काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारों को ब्रिटिश सरकार ने कब फांसी दी ?
►-दिसंबर 1927 ई.(राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, अशफाकउल्ला खां)
107. काकोरी कांड में किसे आजीवन कारावास की सजा मिली ?
►-शचींद्र सान्याल
108. राम प्रसाद बिस्मिल क्या कहते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए ?
►-‘मैं ब्रिटिश राज्य के पतन की इच्छा करता हूं’
109. पहला भारतीय क्रांतिकारी मुसलमान कौन था जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी पर लटक गए ?
►-अशफाकउल्ला खां
110. स्त्रियों ने स्वयं के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के उद्देश्य से किस संस्था की स्थापना की ?
►-अखिल भारतीय महिला संघ (1926 ई.)
111. वाइट मैन कमीशन किसे कहा जाता है ?
►-साइमन कमीशन
112. साइमन कमीशन भारत कब आया ?
►-3 फरवरी 1928 ई.
113. लाला लाजपत राय की मृत्यु कैसे हुई ?
►-30 अक्टूबर 1928 ई. को लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन करते समय पुलिस की लाठी से लाला लाजपत राय घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई ।
114. साइमन कमीशन को विरोध नहीं करने वाले कौन से दल थे ?
►-जस्टिस पार्टी और पंजाब यूनियस्टि पार्टी ।
115. भगत सिहं के नेतृत्व में पंजाब के क्रांतिकारियों ने किस अंग्रेज को गोली मार दी ?
►-लाहौर के तात्कालीन सहायक पुलिस कप्तान सॉण्डर्स को । (17 दिसंबर 1928 ई. में)
116. किस बिल के विरोध में बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह ने दिल्ली में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली में खाली बेंचों पर बम फेंका ?
►-पब्लिक सेफ्टी बिल
117. किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया ►-लाहौर अधिवेशन (1929 ई.)
118. किसकी अध्यक्षता में कांग्रेस ने लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया ?
►-जवाहरलाल नेहरू
119. मध्य रात्री को जवाहरलाल नेहरू ने किस नदी के तट पर नव गृहीत तिरंगे झंडे को फहराया ?
►-रावी नदी
120. पहली बार तिरंगा कब फहराया गया ?
►-31 दिसंबर 1929 ई.
121. कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया ?
►-लाहौर अधिवेशन (26 जनवरी 1930 ई. में) ।
122. गांधी जी ने डांडी यात्रा कब और कहां से शुरू की ?
►-12 मार्च 1930 ई. में सबारमती आश्रम से ।
123. डांडी यात्रा क्यों शुरू की गई ?
►-नमक कानून के खिलाफ
124. साबरमती आश्रम से डांडी तक गांधी जी को पहुंचने में कितने दिनों का वक्त लगा ?
►-24 दिन
125. सुभाषचंद्र बोस ने गांधीजी के नमक सत्याग्रह की तुलना किसकी यात्रा से की थी ?
►-नेपोलियन की एल्बा से पेरिस यात्रा ।
126. किस समझौते के बाद गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन खत्म कर दिया ?
►-गांधी- इरविन पैक्ट (8 मार्च 1931 ई.)
127. गांधी-इरविन समझौता को और किस नाम से जानते हैं ?
►-दिल्ली समझौता
128. किस गोलमेज सम्मेलन महात्मा गांधी ने कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया ?
►-दूसरा गोलमेज सम्मेलन
129. दूसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?
►-7 सितंबर 1931 ई.
130. तीनों गोलमेज सम्मेलन के समय इंगलैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
►-जेम्स रेम्जे मैकाडोनाल्ड
131. किन्हें अधूतों के प्रतिनिधि के तौर पर तीनों गोलमेज सम्मेलनों में बुलाया गया ?
►-डॉ भीमराव अम्बेडकर
132. किस गोलमेज सम्मेलन की असफलता के बाद गांधी जी ने पुन : सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू की ?
►-दूसरे गोलमेज की असफलता के बाद(3 जनवरी 1932) ।
133. सविनय अवज्ञा आंदोलन को अंतिम रूप से कब वापस लिया गया ?
►-7 अप्रैल 1934 ई.
134. सविनय अवज्ञा आंदोलन में किस सैन्य टुकड़ी ने पठान सत्याग्रहियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया ?
►-गढ़वाल राइफल्स
135. सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु को फांसी कब हुई ?
►-23 मार्च 1931 ई.
136. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
►-मई 1934 ई.
137. सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए ?
►-सन् 1938 ई.
138. महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तावित किस प्रत्याशी को हराकर सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए ?
►-पट्टाभि सीतारमैय्या
139. सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस के ही भीतर किस गुट का गठन किया ?
►-फारवर्ड ब्लाक
140. फारवर्ड ब्लाक का गठन कब किया गया ?
►-1 मई 1939 ई.
141. फ्री इंडियन लीजन नामक सेना किसने बनाई ?
►-सुभाषचंद्र बोस
142. भूतपूर्व लौफ्टिनेंट गवर्नर जनरल डायर की गोली मारकर हत्या किसने की ?
►-ऊधमसिंह
143. जनरल डायर की हत्या क्यों हुई ?
►-जालियांवाला बाग में उसी कहने पर गोलियां चलाई गईं थीं ।
144. ऊधमसिंह कहां का रहने वाला था ?
►-पंजाब के सुनाम नामक स्थान
145. किस आंदोलन को दिल्ली चलो आंदोलन कहा गया ?
►-17 अक्टूबर 1940 ई. को पावनार में गांधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया । इसे ही दिल्ली चलो भी कहा गया ।
146. भारत से अलग पाकिस्तान राष्ट्र की मांग कब की गई ?
►-24 मार्च 1940 ई.
147. मुस्लिम के किस अधिवेशन में अलग राष्ट्र पाकिस्तान की मांग की गई ?
►-लाहौर अधिवेशन
148. लाहौर अधिवेशन में जिस समय अलग देश पाकिस्तान की मांग की गई उस समय मुस्लिम लीग का अध्यक्ष कौन था ?
►-मुहम्मद अली जिन्ना
149. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नाम से अलग देश का प्रस्ताव रखा गया ?
►-1940 ई. के दिल्ली अधिवेशन में ।
150. किसने दिल्ली अधिवेशन में पाकिस्तान नाम का प्रस्ताव पहली बार रखा
►-खलीकुज्जमान
151. मुस्लिम लीग के दिल्ली अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था जिसमें पहली बार पाकिस्तान नाम से अलग देश का प्रस्ताव पेश किया गया ?
►-अल्लाबक्स
152. अंग्रेजों भारत छोड़ो का प्रस्ताव कांग्रेस ने कहां पास किया ?
►-वर्धा (1942ई.)
153. गांधी जी के भारत छोड़ो प्रस्ताव को कांग्रेस कार्य समिति ने कब स्वीकार किया ?
►-8 अगस्त 1942 ई.
154. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?
►-9 अगस्त 1942 ई.
155. किस आंदोलन में गांधी जी ने करो या मरो का नारा दिया ?
►-भारत छोड़ो आंदोलन
156. आजाद हिंद फौज की स्थापना का विचार सबसे पहले किसके मन में आया ?
►-कैप्टन मोहन सिंह
157. आजाद हिंद फौज का सफलतापूर्वक स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ►-रास बिहारी बोस
158. सुभाषचंद्र बोस को आजाद हिंद फौज का सर्वोच्च सेनापति कब बनाया गया ?
►-अक्टूबर 1943 ई.
159. सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब और कहां हुआ ?
►-23 जनवरी 1897 ई. को कटक (उड़ीसा) में हुआ था ।
160. आजाद हिंद फौज में महिलाओं के लिए बनाई गई ब्रिगेड का क्या नाम था
►-लक्ष्मीबाई रेजीमेंट
161. सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज को 8 नवंबर 1943 ई. में जापान ने कौन सी जगह सौंप दी ?
►-अंडमान और निकोबार द्वीप
162. नेताजी के नाम से किन्हें बुलाया जाता था ?
►-सुभाषचंद्र बोस
163. अंडमान और निकोबार द्वीप का नेताजी ने क्या नाम रखा ?
►-शहीद द्वीप और स्वराज्य द्वीप
164. किस जगह हवाई हादसे होने से नेताजी की मृत्यु हो गई ?
►-टोकियो जाते हुए फार्मूला द्वीप के बाद अचनाक हवाई जहाज में आग लग गई ।
165. आजाद हिंद के अभियुक्तों की तरफ से किसने पैरवी की थी ?
►-जवाहरलाल नेहरू, तेजबहादुर सप्रू, भोला भाई देसाई और के एन काटजू
166. वायु सेना के सैनिकों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कब और कहां हड़ताल की ?
►-20 फरवरी, 1946 में कराची में ।
167. ब्रिटिश राज्य में नौसेना विद्रोह कब और कहां किया गया ?
►-19 फरवरी 1946 ई. को मुंबई के आईएनएस तलवार नामक जहाज पर । 5000 सैनिकों ने आजाद हिंद फौज के बिल्ले लगाए ।
168. कैबिनेट मिशन योजना को मुस्लिम लीग ने कब स्वीकार किया ?
►-6 जून 1946 ई.
169. कांग्रेस ने कब कैबिनेश मिशन योजना स्वीकार की ?
►-25 जून 1946 ई.
170. मुस्लिम लीन ने किस दिन पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया ?
►-27 मार्च 1947 ई.
171. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?
►-2 सितंबर 1946 ई.
172. अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग कब सम्मिलित हुआ ?
►-26 अक्टूबर 1946 ई.
173. कैबिनेट मिशन योजना को स्वीकार किए जाने के बाद संविधान सभा के निर्माण के लिए कब चुनाव हुए ?
►-जुलाई 1946 ई.
174. मुस्लिम लीग ने सीधी कार्रवाई दिवस कब मनाया ?
►-16 अगस्त 1946 ई.
175. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
►-जे बी कृपलानी
176. जिस समय भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
►-क्लीमेंट एटली
177. ब्रिटने के प्रधामंत्री क्लीमेंट एटली किस पार्टी से थे ?
►-लेबर पार्टी
178. भगत सिंह के विरुद्ध मुखबिरी करने वाले किस शख्स की हत्या हुई ?
►-फणीन्द्र घोष
179. फणीन्द्र घोष की हत्या किसने की थी ?
►-बैकुंठ शुक्ल
180. हरिजन सेवक संघ को किसने स्थापित किया ?
►-महात्मा गांधी
181. हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
►-घनश्याम दास बिड़ला
182. गांधीजी ने कांग्रेस की सदस्यता से कितनी बार इस्तीफा दिया ?
►-दो बार (1925 और 1930 ई. में)
183. बांटो और छोड़ो का नारा किसने दिया ?
►-मुस्लिम लीग
184. किस अधिवेशन में बांटो और छोड़ो का नारा दिया गया ?
►-कराची अधिवेशन ( दिसंबर 1943 ई.)
185. कांग्रेस का प्रथम ब्रिटिश अध्यक्ष कौन थे ?
►-जार्ज यूल
186. ‘मैं देश की बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा’- ये कथन किसका है ?
►-महात्मा गांधी
187. भारत को आजादी कब मिली ?
►-15 अगस्त 1947 ई.
188. डंडा फौज का गठन किसने किया ?
►-चमनदीव (पंजाब)
189. नील की खेती करने वालों पर अत्याचार का जिक्र किस नाट में है ?
►-दीनबंधु मित्र का नाटक “नील दर्पण”
190. राष्ट्रवादी अहरार आंदोलन किसने शुरू किया ?
►-मजहर उल हक
191. आत्मसम्मान आंदोलन की शुरुआत किसन की ?
►-रामस्वामी नायकर
192. निरंकारी आंदोलन किसने प्रारंभ किया ?
►-दयालदास
193. ब्रह्मसमाज का प्रतिज्ञापत्र किसने तैयार किया ?
►-देवेंद्रनाथ ठाकुर
194. देवसमाज के संस्थापक कौन थे ?
►-शिव नारायण अग्निहोत्री
195. तरुण स्त्रीसभा की स्थापना कहां की गई ?
►-कलकत्ता
196. ‘भारत भारतीयों के लिए है’-ये नारा किसने दिया ?
►-आर्य समाज
197. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कहां हुई ?
►-लखनऊ
198. स्वामी विवेकानंद ने कब और कहां विश्व धर्मसम्मेलन को संबोधित किया
►-शिकागो में (1893 ई.)।
199. दिल्ली षड्यंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी ?
►-दीनानाथ
200. अलीपुर केस में कौन सरकारी गवाह बन गया था ?
►-नरेंद्र गोसाई
201. सबसे कम उम्र मे फांसी की सजा पाने वाला क्रांतिकारी कौन था ?
►-खुदीराम बोस
202. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
►-भगत सिंह
203. शहीद ए आजम के नाम से किसे जाना जाता है ?
►-भगत सिंह
204. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाले जज का क्या नाम था ?
►-जी सी हिल्टन
205. सबके लिए एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर का नारा किसने दिया ?
►-नारायण गुरु
206. सवर्ण हिंदुओं की फांसीवादी कांग्रेस कहकर कांग्रेस का चरित्र निरुपण किसने किया ?
►-मोहम्मद अली जिन्ना
207. मैं एक क्रांतिकारी के रूप में काम करता हूं- यह कथन किसका है ?
►-पंडित जवाहरलाल नेहरू
208. गांधी को महात्मा की उपाधि किसने दी ?
►-रवींद्रनाथ टैगोर
209. महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता कहकर किसने संबोधित किया ?
►-सुभाषचंद्र बोस
210. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि कैसे मिली ?
►-बारदोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वहां की महिलाओं की ओर से गांधी जी ने बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि प्रदान की।
211. सुभाषचंद्र बोस को सबसे पहले नेताजी कहकर किसने बुलाया था ?
►-एडोल्फ हिटलर
212. गोखले के आध्यात्मिक और राजनीतिक गुरु कौन थे ?
►-एम जी रानाडे
213. महात्मा गांधी के राजनीति गुरु कौन थे ?
►-गोपाल कृष्ण गोखले
214. सुभाषचंद्र बोस के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
►-देशबंधु चित्तरंजन दास
215. भारत का बिस्मार्क किसे कहा जाता है ?
►-सरदार बल्लभ भाई पटेल
216. शुद्धि आंदोलन के प्रवर्त्तक कौन थे ?
►-स्वामी दयानंद सरस्वती
217. 19वीं शताब्दी के भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे कहा जाता है ?
►-राजा राममोहन राय
218. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी
219. महात्मा गांधी को अर्ध्यनग्न फकीर किसने कहा था ?
►-चर्चिल
220. राष्ट्रीय युवा दिवस किससे संबंधित है ?
►-स्वामी विवेकानंद
221. यंग बंगाल आंदोलन का प्रवर्त्तक कौन था ?
►-विवियन डेरीजियो
222. कांग्रेस ने किसकी अध्यक्षता में भारत छोड़ो आंदोलन को पारित किया ?
►-मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
223. भारत का पितामह ( ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया) किसे कहा जाता है ?
►-दादाभाई नौरोजी
224. लोकहितवादी के नाम से किसे जाना जाता है ?
►-गोपाल हरिदेशमुख
225. बिना ताज का बादशाह किसे कहा जाता है ?
►-सुरेंद्रनाथ बनर्जी
226. हरमिट ऑफ शिमला किसे कहा जाता है ?
►-ए ओ ह्यूम
227. ए ओ ह्यूम कब से कब तक कांग्रेस के महामंत्री रहे ?
►-1885-1907 ई.
228. कांग्रसे का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
►-बदरुद्दीन तैयबजी
229. बिना अपील, बिना वकील तथा बिना दलील का कानून किसे कहा गया ?
►-रौलेट एक्ट
230. खिलाफत आंदोलन की शुरुआत किसने की ?
►-मुहम्मद अली और शौकत अली (1920 ई.)
231. तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय नेता कौन थे ?
►-डॉ. भीमराव अंबेडकर
232. ‘पाकिस्तान’ शब्द का जन्मदाता कौन थे ?
►-चौधरी रहमत अली
233. गांधीजी ने क्रिप्स प्रस्ताव पर क्या कहा था ?
►-यह एक आगे की तारीख का चेक है, जिसका बैंक नष्ट होने वाला है ।
234. इंडिपेंडस फोर इंडिया लीग की स्थापना किसने की ?
►-जवाहरलाल नेहरू और सुभाषचंद्र बोस
235. इंडिया इंडिपेंडस लीग की स्थापना किसने की ?
►-रास बिहारी बोस
236. राष्ट्रीय स्वतंत्रता के दौरान कालेपानी की सजा के लिए बनाया गया कुख्यात सेलुलर जेल कहां स्थित है ?
►-अंडमान
237. आर्य महिला सभा की स्थापना किसने की ?
►-पंडिता रमाबाई
238. 1947 ई. में दिल्ली में हुए कांग्रेस के विशेष अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद
239. पहली बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में जन-गण-मन गाया गया ?
►-1911 के कलकत्ता अधिवेशन में । इस समय पार्टी के अध्यक्ष पं. बिशननारायण धर थे ।
Share with your friends....

Saturday, 23 April 2016

Question Paper Language Literature and Culture 2015 B.A. (prog) IInd Year Sol.du.ac.in

BA previous year question papers School of Open Learning SOL Delhi University


Sol.du.ac.in School of Open Learning previous Year Question Papers Delhi University

B.A. Programme IInd Year
Language Literature and Culture
(भाषा, साहित्य और संस्कृति)
Question Paper 2015

Link to download High Quality PDF version of the question paper

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015 

BA Question paper Sol.du.ac.in B.A. Programme 2015