फेसबुक पर फैल रहा है 'Video' वायरस... मैं कुछ सेटिंग्स बताता हूं, जिससे आप अपना अकाउंट सेफ कर सकते है।
-----------------
.
फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस ने हमला कर दिया है। इन दिनों कई लोगों को अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत करते भी देखा गया है। ये वायरस 'VIDEO' नाम से यूजर के इनबॉक्स में आता है।
-----------------
.
फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस ने हमला कर दिया है। इन दिनों कई लोगों को अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत करते भी देखा गया है। ये वायरस 'VIDEO' नाम से यूजर के इनबॉक्स में आता है।
- ये वायरस यूजर की जानकारी के बगैर ही उसके फेसबुक अकाउंट से दूसरे यूजर के इनबॉक्स में मैसेज भेज देता है।
- इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है और नीचे Video के साथ कुछ नंबर्स लिखे होते हैं। For Ex- Video-8223।
- इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है और नीचे Video के साथ कुछ नंबर्स लिखे होते हैं। For Ex- Video-8223।
- सामने वाला यूजर वीडियो को देखने के लिए जैसे ही मैसेज पर क्लिक करता है, वायरस उसके अकाउंट में चला जाता है।
- इसके बाद वह यूजर उस कम्प्यूटर पर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-आउट नहीं कर पाता है।
-------------
.
वायरस हटाने के लिए स्टेप्स :
.
- कोई भी अनवान्टेड या पर्सनल डाटा पर नजर रखने वाले क्रोम एक्सटेंशन को डिसेबल कर दें।
1 इसके लिए आपको सबसे पहले क्रोम की Settings में जाना है।
2. अब पेज पर लेफ्ट में ऊपर की तरफ History के नीचे Extensions का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. Extensions पर क्लिक करने पर क्रोम एक्सटेंशन्स की एक लिस्ट आपको दिखाई देगी।
4 अब उन एक्सटेंशन्स के सामने दिए गए डिलीट बटन पर क्लिक करें।
5 डाउटफुल क्रोम एक्सटेंशन को हटाने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलना न भूलें।
----------------
.
वीडियो वायरस के अलावा फेसबुक पर ऐसे वायरस भी काफी तेजी से फैल रहे हैं जो यूजर के अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट करते हैं। दरअसल, जब आप फोन में कोई ऐप डाउनलोड करते हैं या नेट पर सर्फिंग के दौरान किसी प्रमोशनल लिंक पर क्लिक करते हैं तो वो ऐप आपके फेसबुक अकाउंट से लॉग इन के लिए पूछता है। अगर आपने बिना सोचे समझे OK कर दिया तो ये ऐप डाउनलोड तो हो जाते हैं लेकिन आपका फेसबुक एक्सेस भी इनके पास चला जाता है।
.
इसके बाद किसी भी समय लो ग्रेड ऐप्स आपके अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट कर देते हैं और आपको लगता है कि अकाउंट हैक हो गया है।
.
इसके बाद किसी भी समय लो ग्रेड ऐप्स आपके अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट कर देते हैं और आपको लगता है कि अकाउंट हैक हो गया है।
.
दरअसल जब भी आप किसी थर्ड पार्टी ऐप में फेसबुक से लॉगइन करते हैं तो आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन ऐप के साथ शेयर हो जाती है। इसी का फायदा उठाकर वायरस में आपके फ्रेंड्स को टैग किया जाता है।
.
.
इससे बचने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
.
1. फेसबुक अकाउंट में जाकर Settings में जाएं।
2. इसके बाद App पर क्लिक करें।
3. अब आपको वो सभी ऐप्स दिखाई देंगे, जिन्हें आपने फेसबुक ID से लॉगइन किया है।
4. इनमें कई ऐसे ऐप्स आपको दिखाई देंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं या आप बिलकुल भी उन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते होंगे।
5. ऐसे ऐप्स को रिमूव कर दें।
6. ऐप्स रिमूव करने के बाद एक बार फिर अपना फेसबुक पासवर्ड रिसेट करें
.
----------------
No comments:
Post a Comment