एक खबर है कि उत्तर प्रदेश में चपरासी के पद के लिए PHD, B.TEC, M.TEC पास लोग भी हैं लगभग 400 सीट के लिए 25 लाख आवेदन हैं
.
तो यह रास्ता क्या है और जाता किधर है
.
तो फिर आने वाले समय में आई एस जैसे योग्यता वाले चपरासी अधिकारी के लिए काम करेंगे या अधिकारी को अपने दिमाग से काम कराएगें । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
.
एक नया नियम आने वाला है कि बाबू और चपरासी पद के लिए साक्षात्कार नहीं होगा ।
.
तो ऐसी दशा में जो कम पढ़े लिखे है वह क्या सरकारी नौकरी के सपने देखना छोड़ दें और किसी सरकारी अधिकारी को अब सलाम की जगह ठेँगा दिखाएगें । क्योंकि वह किसी भाई भतीजे को नौकरी नहीं दे सकते तो उनकी हजूरी से क्या लाभ ।
.
यह भी छिपा नहीं कि इतनी ही योग्यता वाले ओसामा आदि आदि क्या से क्या बन गए ।
.
नियम बनाने में अधिक जल्दबाजी ठीक नहीं है अच्छा तो यह है कि नियम ठीक तरह से बनाए जाए नहीं तो
.
शिक्षा मित्र की तरह कल कोर्ट अर्ध बेरोजगारी के तहत इनको कर्मी भी माने और बेरोजगार भी ।
.
या यह भी हो सकता है कि चपरासी पद के लिए जब अनिवार्य शिक्षा पाँच पास है तो फिर आठ पास से PHD वाले लोगों के लिए यह उचित नहीं है । अधिक शिक्षा वाले कम योग्यता वाले पद के लिए खतरनाक हो सकते हैं ।
.
.
तो यह रास्ता क्या है और जाता किधर है
.
तो फिर आने वाले समय में आई एस जैसे योग्यता वाले चपरासी अधिकारी के लिए काम करेंगे या अधिकारी को अपने दिमाग से काम कराएगें । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
.
एक नया नियम आने वाला है कि बाबू और चपरासी पद के लिए साक्षात्कार नहीं होगा ।
.
तो ऐसी दशा में जो कम पढ़े लिखे है वह क्या सरकारी नौकरी के सपने देखना छोड़ दें और किसी सरकारी अधिकारी को अब सलाम की जगह ठेँगा दिखाएगें । क्योंकि वह किसी भाई भतीजे को नौकरी नहीं दे सकते तो उनकी हजूरी से क्या लाभ ।
.
यह भी छिपा नहीं कि इतनी ही योग्यता वाले ओसामा आदि आदि क्या से क्या बन गए ।
.
नियम बनाने में अधिक जल्दबाजी ठीक नहीं है अच्छा तो यह है कि नियम ठीक तरह से बनाए जाए नहीं तो
.
शिक्षा मित्र की तरह कल कोर्ट अर्ध बेरोजगारी के तहत इनको कर्मी भी माने और बेरोजगार भी ।
.
या यह भी हो सकता है कि चपरासी पद के लिए जब अनिवार्य शिक्षा पाँच पास है तो फिर आठ पास से PHD वाले लोगों के लिए यह उचित नहीं है । अधिक शिक्षा वाले कम योग्यता वाले पद के लिए खतरनाक हो सकते हैं ।
.
No comments:
Post a Comment