Thursday, 17 September 2015

2.3 Million Want Peon's Job in UP, Engineers and Doctorates Included

एक खबर है कि उत्तर प्रदेश में चपरासी के पद के लिए PHD, B.TEC,  M.TEC पास लोग भी हैं लगभग 400 सीट के लिए 25 लाख आवेदन हैं 
.
तो यह रास्ता क्या है और जाता किधर है 
.
तो फिर आने वाले समय में आई एस जैसे योग्यता वाले चपरासी अधिकारी के लिए काम करेंगे या अधिकारी को अपने दिमाग से काम कराएगें । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । 
.
एक नया नियम आने वाला है कि बाबू और चपरासी पद के लिए साक्षात्कार नहीं होगा ।
.
तो ऐसी दशा में जो कम पढ़े लिखे है वह क्या सरकारी नौकरी के सपने देखना छोड़ दें और किसी सरकारी अधिकारी को अब सलाम की जगह ठेँगा दिखाएगें । क्योंकि वह किसी भाई भतीजे को नौकरी नहीं दे सकते तो उनकी हजूरी से क्या लाभ ।
.
यह भी छिपा नहीं कि इतनी ही योग्यता वाले ओसामा आदि आदि क्या से क्या बन गए ।
.
नियम बनाने में अधिक जल्दबाजी ठीक नहीं है अच्छा तो यह है कि नियम ठीक तरह से बनाए जाए नहीं तो
.
शिक्षा मित्र की तरह कल कोर्ट अर्ध बेरोजगारी के तहत इनको कर्मी भी माने और बेरोजगार भी ।
.
या यह भी हो सकता है कि चपरासी पद के लिए जब अनिवार्य शिक्षा पाँच पास है तो फिर आठ पास से PHD वाले लोगों के लिए यह उचित नहीं है । अधिक शिक्षा वाले कम योग्यता वाले पद के लिए खतरनाक हो सकते हैं ।
.

No comments:

Post a Comment